मैं तो सम्भ्ल जाऊँगा, तेरी बेवफ़ाई के बाद,
पर हैरान हूँ ,तेरा क्या होगा मुझसे जुदाई
के बाद.
मेरी आँखों से मेरे ख्वाब चुराने वाले,
अब आ भी जाओ मुझे सताने वाले,
इनकार की बात नही, हम तो इकरार कर लेंगे,
मेरी आँखों से मेरे ख्वाब चुराने वाले,
अब आ भी जाओ मुझे सताने वाले,
इनकार की बात नही, हम तो इकरार कर लेंगे,
अब आ भी जाओ मुझे तड़पाने वाले।
तुझे ख्वाबों मे ढूँढने की आदत थी ऐसी,
कि आज तक हम नींद से जाग ना पाए.
नीतीश.
नीतीश.
0 Comments
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।