Happy Makar Sankranti.
आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।
साल का पहला त्योहार मकर संक्रांति होता है। इस दिन से ही सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। जिससे कि दिन बड़े और रात छोटी होने लगती है। आज से ही सभी शुभ कार्य जैसे शादी वगैरह शुरू हो जाते हैं। मकर संक्रांति का अपना विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन सुबह सुबह उठकर स्न्नान करने के बाद ब्राम्हण को कुछ दान करना चाहिए। इस वर्ष इस पर्व का विशेष महत्व इसलिए भी है कि आज से ही प्रयागराज में कुम्भ मेले की शुरूआत हो रही है। बचपन की कुछ यादें जुड़ी हुई हैं जब हम लोग सुबह में नदी में स्नान करके आग के पास बैठते थे इसके बाद चूड़ा दही, तिलकुट मिलता था खाने के लिए। आज का दिन पतंग उत्सव के लिए भी जाना जाता है ।
©नीतिश तिवारी।
0 Comments
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।