पूरी कहानी कम पड़ जाती है सुनाने को,
महबूब का किरदार ही जब पहला हो।
10 मार्च 2020 बेहद खास रहा। एक तो मेरा फेवरेट त्त्यौहार होली उस पर विवाह की दूसरी वर्षगाँठ। गाँव में पूरे परिवार के साथ पर्व और खुशियों में शामिल होने का अलग ही आनंद है।
वैसे तो मैंने आज तक अपने जन्मदिन पर भी केक नहीं काटा है लेकिन छोटे भाई मयंक के जिद्द और प्यार ने शादी की सालगिरह को बेहद खास बना दिया। केक काटने का आईडिया मयंक का ही रहा।
अच्छे गुजरे दो साल,
आप हैं बेमिसाल,
हम हुए खुशहाल।
💓💓💓
श्रीमती जी,
कोटि कोटि आभार।
🙏🙏🙏
©नीतिश तिवारी।
ये भी देखिए:
4 Comments
वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ आप दोनों को।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद ।
Delete👌👌👌👌👌💐💐💐💐💐💐💐
ReplyDelete🙏🙏🙏
Deleteपोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।