Latest

6/recent/ticker-posts

How to propose to your first love in new year 2021?

How to propose a girl in new year 2020









Photo credit: Pinterest.









How to propose to your first love in New year 2021 ?

नए साल में अपनी पहली मोहब्बत को कैसे प्रोपोज करें?


अंग्रेज़ी नववर्ष दस्तक देने को है। साजिशन तैयार किए हुए वुहान वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया त्रस्त है। ऐसे में हो सकता है कि हर साल की भांति इस साल नए साल के स्वागत में उतना Celebration ना हो। 


बाहर जाना सबके लिए मुमकिन ना हो और इस वक़्त avoid भी करना चाहिए। लेकिन ज़िंदगी में Celebration होते रहना चाहिए और नए साल के स्वागत में तो जरूर होना चाहिए। लेकिन सवाल तो ये है कि Celebration कैसे करें? अपने साथी, अपने महबूब, अपने दोस्त के साथ कैसे enjoy करें?


Lockdown में रोज आपने नए नए पकवान जरूर बनाए होंगे। इस गुलाबी सर्दी में उस पकवान को बनाकर और खाकर अपने रिश्तों में गरमाहट ला सकते हैं। मैंने तो कल ही गाजर का हलवा खाया था। अपने साथी के लिए उसके मनपसंद का भोजन तैयार करिये और बस परोस दीजिए। फिर वो ये कहने से अपने आप को नहीं रोक पाएँगे।


"मेरी चाहत को आज पूरी हो जाने दो

 इस स्वादिष्ट व्यंजन को जी भर कर खा लेने दो"


 प्यार के इज़हार करने का इससे बढिया तरीका नहीं हो सकता। 


अगर आपके साथी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो नए साल में उन्हें अच्छी किताबें Gift करें।  रोमांस से भरपूर उपन्यास हो या कोई रोमांटिक फिल्म, अपनी पसंद के अनुरूप आप enjoy कर सकते हैं। फिर भी अगर तन्हाई पीछा ना छोड़े तो जॉन एलिया को याद कर लें।


"तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे 

मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं 

मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें 

मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं "


पकवान, किताब और फ़िल्म के बाद अगर सम्भव हो तो एक दिन की आउटिंग कर सकते हैं। नए साल में नजदीक के पार्क में जाकर  उन्हें गुलाब दीजिए। मेरी लिखी इन पंक्तियों को कहना कारगर साबित होगा।


"तुम बताओ तो सही तेरा हाल क्या है,

जवाब दे दूँगा मैं तेरा सवाल क्या है।


जी करता है तुझे एक गुलाब दे दूँ,

इस बारे में तेरा खयाल क्या है।


 सर्दी में भी माहौल गर्म हो रहा है,

जरा पता तो करो ये बवाल क्या है।


मेरा दिल तो रोज़ धड़कता है यहाँ,

उधर तेरे दिल का हाल क्या है।"


और फिर बाहर से घूम कर आने के बाद और अपने साथी के लिए ढेर सारा प्यार लुटाने के बाद आपको ये सुनने को मिल सकता है।


"तू जो मुस्कुराए तो मौसम में बहार आ जाए,

बंजर जमीन में भी बरखा की फुहार आ जाए,

मोहब्बत गर है तो फिर इज़हार कर दे,

कहीं देर ना हो जाए और  इतवार आ जाए।"


Enjoy. Happy New year 2021.


©नीतिश तिवारी।


ये भी देखिए: शायरी इश्क़ वाली।




 

Post a Comment

13 Comments

  1. बहुत बहुत धन्यवाद सर।

    ReplyDelete
  2. वाह .... सुन्दर फुहार ।

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब सुंदर अंदाज।

    ReplyDelete
  4. सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. सिंगल लोगों को बहुत बढ़िया सलाह दी है आपने। बधाई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

      Delete

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।