मुझमें समझ की कमी थी,
तुम तो बड़े समझदार थे,
मैं वफ़ा नहीं निभा पाया,
तुम तो बड़े वफ़ादार थे।
फिर आँधियों को क्यों,
तुमने दावत पर बुलाया,
मेरे घर की रौशनी को क्यों,
एक झटके में बुझाया।
बर्बाद करने का ये,
नया तरीका है क्या,
मोहब्बत में तुमने,
यही सीखा है क्या।
©नीतिश तिवारी।
2 Comments
बहुत बहुत सुन्दर
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद!
Deleteपोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।