Latest Dard bhari bewafa shayari
जिसे दुआओं में मांगते रहे रात-दिन,
आज वो गैरों के साथ है मेरे बिन।
किस्मत ने रच दी बेवफ़ाई की साज़िश,
वफ़ा के बदले मिला हमें तजुर्बा संगीन।
वो बात-बात पर वफ़ाओं की कसमें खाते थे,
हमसे नजरें मिलाकर झूठे अफसाने सुनाते थे।
आज हकीकत ने चेहरा दिखा दिया उनका,
जो हमारे साथ थे, वही गैरों के साथ मुस्कुराते थे।
©नीतिश तिवारी।
0 Comments
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।