Latest

6/recent/ticker-posts

Hindi song- dil dhoondh raha hai.












 Hindi song- dil dhoondh raha hai. 


दिल ढूँढ रहा है अपना कहीं,

जो तुम हो उधर तो आ जाना।


मैं बरसों से सोया नहीं,

मुझे बाहों में सुला देना।


एक चाहत है मेरे पास तू आये,

एक उल्फत है कभी दूर भी जाये,

एक राहत है कि मेरा है तू,

एक किस्मत है कि मुझको मिली तू।



मेरी सांसों की हरक़त को

तुम धड़कन में समा लेना


दिल ढूँढ रहा है अपना कहीं,

जो तुम हो उधर तो आ जाना।


©नीतिश तिवारी।



Post a Comment

0 Comments