Latest

6/recent/ticker-posts

Just a random blog post in this new year 2025.

Nitish tiwary

 









Just a random blog post in this new year 2025.


हाँ जी, नए साल में सब लोग आ गए ना, कोई छूट तो नहीं गया। अरे अब तो नए साल में 6 दिन गुजर भी गए, अब तो सब लोग आ ही गए होंगे। आज मैं आपको कोई कविता या शायरी नहीं दे पाउँगा क्योंकि अभी नया कुछ लिखा नहीं है। बस आपसे बात करने आया हूँ। 


समय कितना तेज चलता है ना, देखते ही देखते हम इक्कीसवीं सदी के 25 वें वर्ष में आ गए। 1 जनवरी 2025 से जेनरेशन बीटा शुरू हो गया है। मुझे तो कुछ समय पहले ही पता चला कि ऐसा भी कुछ होता है, मिलेनियल, Gen Z, alpha, beta...

खैर हम तो ठहरे गाँव के देशी आदमी जब पैदा हुए तो ना तो टीवी था, ना बिजली ...इंटरनेट और इसके terms क्या हो होंगे। इसलिए सब कुछ धीरे-धीरे समझ आता है। एक तरह से सही भी है, जीवन में ठहराव बहुत जरूरी है। इतना भाग दौड़ में क्यों रहना? एक दिन सब कुछ खत्म ही हो जाना है। इसलिए एक एक पल को जियो। मेरी तरह खाना खाने में 15-20 मिनट का समय लो। 


हाँ तो हम जेनरेशन की बात कर रहे थे। मुझे लगता है कि नई पीढ़ी स्मार्ट तो बहुत है लेकिन उनमें थोड़ी सी धैर्य की कमी है। इसमें बच्चों का कोई दोष नहीं है, उनके आस पास का माहौल ही  ऐसा है। सब कुछ एक क्लिक पर उपलब्ध है। थोड़ी देर इंटरनेट ना चले तो बेचैनी होने लगती है। हमने बीच फ़िल्म में दूरदर्शन पर केबल चले जाने या एंटीना हिल जाने वाले समय को देखा है इसलिए थोड़ा धैर्य बचा हुआ है। आजकल तो 10 मिनट की डिलीवरी में भी अगर 12 मिनट लग जाते हैं तो कस्टमर केयर को फोन लगाने लग जाते हैं। 


बाकी तो बातें होती ही रहेंगी। बस नए साल में इतना कहना है कि धैर्य बनाये रखिए। 

आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष 2025 को शुभकामनाएं।



Post a Comment

0 Comments